“आपकी पीठ में लगातार दर्द होते रहना हो सकता है स्पाइनल स्टेनोसिस (spinal stenosis) का संकेत”

आईये जाने इस समस्या और निदान के बारे में विस्तार से: हमारी पीठ का निचे वाला भाग जिसे हम लंबर स्पाइन कहते हे, 5 बड़ी हड्डियों से मिलकर बनती है। इन हड्डियों के बीच डिस्क के नाम से जाने वाली मुलायम गद्दियां मौजूद होती हैं। इन हड्डियों में एक एक छेद होता है, जो हड्डियों को एक पाइप यानी कि नलिका का रूप देता है। हड्डियों के बीच का यह छेद रीढ़ की नसों के लिए रास्ते का काम करता है। जब यह छेद पतला होने लगता है, तो इसे लंबर केनल स्टेनोसिस (lumbar canal stenosis) बोलते हे । इसी के कारन स्वरुप पीठ के निचले हिस्से से पैरों तक जाने वाली नसों पर दबाव पड़ता है। तथा नसों पर पड़े दबाव की वजह से आई सूजन के कारण आपके पीठ में दर्द बना रहता है| स्पाइन सर्जन डॉक्टर विक्रम पाटीदार का कहना हे की spinal stenosis की समस्या युवक युवतियों को जन्म संबंधी कारणों से प्रभावित कर सकती है, परन्तु 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को यह समस्या ज्यादा हो सकती है। बढ़ती उम्र के साथ डिस्क का गुदगुदापन कम होता जाता है, जिसके कारण डिस्...